पीएम श्री विद्यालय में गीता जयंती व विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
- Post By Admin on Dec 01 2025
लखीसराय : जिले के खुटहा स्थित पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय में सोमवार को गीता जयंती एवं विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक दिवसीय संयुक्त कार्यक्रम उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लेते हुए दोनों अवसरों के संदेश को आत्मसात किया।
आयोजन का संचालन वरीय एवं नोडल शिक्षक डॉ. मनोज कुमार चौधरी की देखरेख में किया गया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रभारी भागीरथ झा ने की।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. चौधरी ने गीता में वर्णित जीवन मूल्यों, वेद-उपनिषदों के सार तथा भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए उपदेशों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को कर्मयोग, भक्तियोग और राजयोग की शिक्षा को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर उन्होंने एड्स से संबंधित जागरूकता, रोकथाम एवं बचाव उपायों की जानकारी देते हुए छात्रों को सुरक्षित व्यवहार तथा समाज में जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।
विद्यालय प्रभारी भागीरथ झा ने गीता जयंती के आध्यात्मिक महत्व एवं एड्स जागरूकता के सामाजिक उद्देश्य को रेखांकित करते हुए छात्रों से दोनों विषयों के मूल संदेश को जीवन में लागू करने की अपील की।
कार्यक्रम में विजेंद्र कुमार, विनोद कुमार, बेलाल अहमद, रतन कुमार, बुलबुल कुमार, सत्यम कुमार सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।