पर्यावरण और बाल शिक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित 

  • Post By Admin on Sep 19 2024
पर्यावरण और बाल शिक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित 

मुजफ्फरपुर : बुधवार को सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था जनप्रिय भागलपुर और सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान मुजफ्फरपुर ने मिलकर परबत्ती काली स्थान प्रांगण, भागलपुर में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण और बाल शिक्षा पर लोगों को जागरूक करना था।

जनप्रिय के निदेशक गौतम कुमार ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण का अत्यधिक दोहन हो रहा है, जिससे गंगा नदी, पोखर-तालाब और अन्य जल स्रोतों की स्थिति बिगड़ रही है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर जोर देते हुए चेतावनी दी कि यदि हम अभी सचेत नहीं हुए, तो भविष्य में इसके गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

कार्यक्रम में सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक, कठपुतली कलाकार सुनील सरला ने गीत, संगीत और कठपुतली अभिनय के माध्यम से बच्चों को शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करने के लिए विभिन्न पर्यावरणीय और शिक्षा संबंधी गीत प्रस्तुत किए, जैसे "पढ़ना हैं मुझे पढ़ना हैं," "पीपल लगाव हो," "गंगा गंगा रटइत रहली," आदि।

कार्यक्रम में बाबा आम्टे सेंटर मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष राम बाबू, जनप्रिय कला-संस्कृति मंच के संयोजक इकराम हुसैन शाद, बाबूलाल कुमार, रेखा देवी, जयशंकर प्रसाद, पूजा कुमारी, साक्षी कुमारी, प्रीति कुमारी, रागिनी कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, खुशी कुमारी, अर्णव कुमार, श्रवण सहनी और अन्य लोग भी उपस्थित थे।