बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम, छात्रों ने ली शपथ

  • Post By Admin on Dec 17 2025
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम, छात्रों ने ली शपथ

लखीसराय : महिला एवं बाल विकास निगम, लखीसराय के तत्वाधान में संत माइकल स्कूल में 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने की।

इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय परिवार को बाल विवाह से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। साथ ही बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत होने वाली कानूनी कार्रवाई एवं दंडात्मक प्रावधानों से भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अंत में बाल विवाह की रोकथाम हेतु सभी को सामूहिक रूप से शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम के दौरान हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने कार्यस्थल पर महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आंतरिक शिकायत समिति (ICC) के गठन की आवश्यकता और उसके दायित्वों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके उपरांत विद्यालय के संचालक सुनील कुमार शर्मा द्वारा विद्यालय में आंतरिक समिति का गठन किया गया, जिसे शी-बॉक्स पोर्टल पर भी अपलोड किया गया।

मौके पर लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी, नवीन कुमार सहित विद्यालय परिवार के सदस्य एवं दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।