एटीएम में कैश डालने वाला चालक डेढ़ करोड़ लेकर हुआ फरार
- Post By Admin on Apr 11 2023

पटना: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है. पटना के आलमगंज थाना इलाके में एटीएम में कैश जमा करने वाला कैश वैन चालक 1.50 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गया. एक निजी कंपनी का कैश वैन सोमवार को अगमकुआं के भूतनाथ रोड से एटीएम में रुपए डालने निकला था. इस वैन में चालक के अलावा कंपनी के चार लोग भी सवार थे। वहीं कैश वैन एनएमसीएच के पास लावारिस मिली. इस वैन में ना चालक था और ना ही कैश. इस वैन को कुल तीन एटीएम में पैसे डालने थे.
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर कैश वैन को बरामद किया गया है. अधिकारी ने आगे कहा कि यह वैन भूतनाथ रोड, टीबी टावर के पास स्थित सिक्योर वैल्यू कंपनी की कैश वे सोमवार को दोपहर पटना सिटी इलाके के एटीएम में कैश डालने निकली थी. गाड़ी में चालक सूरज कुमार, गन मैन सुभाष यादव, कर्मी दिलीप और सोनू थे. आरोप है कि डंका इमली के पास स्थित आईसीआईसीआई के एटीएम में वैन का कर्मी और गनमैन रूपये लेकर गए थे. जैसे ही कर्मचारी रुपए डालने घुसे वैसे ही चालक वाहन लेकर फरार हो गया. जब वह लोग वापस लौटे तो उन्हें वहां गाड़ी नहीं मिली. आसपास ढूंढने के बाद जब गाड़ी नहीं मिली तो दोनों गार्ड आलमगंज थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस आसपास के इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.