आकांक्षी प्रखंड मुशहरी को 2 दिनों में 100% लक्ष्य निर्धारित करने का आदेश
- Post By Admin on Sep 25 2024

मुजफ्फरपुर : जिले के आकांक्षी प्रखंड मुशहरी में जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर दो दिनों के भीतर 100% उपलब्धि हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस संदर्भ में पंचायतों में एएनसी, बीपी और शुगर जांच हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है। हर पंचायत में टीम गठित कर जिम्मेदारी सौंपी गई है और जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल पदाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है, जिन पर कार्य की रिपोर्टिंग और अपलोडिंग की जिम्मेदारी होगी।
कुछ पंचायतों में एएनएम की उपलब्धि शून्य रही है, जिसके लिए सिविल सर्जन ने कड़ी चेतावनी जारी की है। उन्होंने 9 एएनएम को चिन्हित किया है, जिनमें मधुबनी, पकड़ी इस्माइल, बारमतपुर, चंदन बखड़ी, रघुनाथपुर और टरना बखड़ी के स्वास्थ्य उपकेंद्र शामिल हैं।
सिविल सर्जन ने सभी एएनएम को दो दिनों के भीतर शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है, अन्यथा उनके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।