आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की समीक्षा बैठक, गुणवत्ता व समन्वय पर जोर

  • Post By Admin on Dec 19 2025
आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की समीक्षा बैठक, गुणवत्ता व समन्वय पर जोर

लखीसराय : आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों की प्रगति की समीक्षा एवं विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को समाहरणालय स्थित एनआईसी सभा कक्ष में एक महत्वपूर्ण समन्वयात्मक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने की।

बैठक में भारत सरकार के निदेशक एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के लिए नामित केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी श्री कुमार रामकृष्ण विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बैठक के दौरान एक दिन पूर्व सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत घोसैठ स्थित पैक्स गोदाम में किए गए अपने क्षेत्रीय भ्रमण का उल्लेख करते हुए कहा कि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर ही कार्यक्रम की वास्तविक सफलता सुनिश्चित करता है। उन्होंने स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, आधारभूत संरचना एवं वित्तीय समावेशन जैसे प्रमुख संकेतकों पर विभागवार प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की।

बैठक में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम को और अधिक परिणामोन्मुखी बनाते हुए सभी संकेतकों में सतत एवं अपेक्षित प्रगति कैसे सुनिश्चित की जाए। जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता के साथ-साथ समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित विभाग अपने-अपने पोर्टल पर अद्यतन, सटीक एवं पूर्ण आंकड़ों का नियमित रूप से अपलोड सुनिश्चित करें, ताकि कार्यक्रम का निष्पक्ष, पारदर्शी एवं प्रभावी मूल्यांकन संभव हो सके।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पिछड़े क्षेत्रों में विकास की गति को तेज करना है, जिसे सभी विभागों के सामूहिक प्रयास एवं आपसी समन्वय से ही हासिल किया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों को फील्ड स्तर पर नियमित भ्रमण कर योजनाओं की प्रगति की निगरानी करने तथा जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश भी दिए।

बैठक में अपर समाहर्ता श्री नीरज कुमार, उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार, वरीय उप समाहर्ता श्री शशि कुमार, सहकारिता विभाग मुंगेर के प्रबंध निदेशक, जिले के विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी, आकांक्षी प्रखंड सूर्यगढ़ा के प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित जिला एवं प्रखंड स्तर के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के अंत में सभी विभागों को आपसी समन्वय, सहभागिता एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से प्राप्त करने हेतु ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।