आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप विजेता को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित
- Post By Admin on Jun 27 2023

कैमूर : मंगलवार दिनांक 27 जून, 2023 को जिला पदाधिकारी सावन कुमार के द्वारा 45वें नेशनल आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता मोहम्मद आसिफ खान को सम्मानित किया गया। जिला पदाधिकारी ने मो. आसिफ को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।
बताते चलें कि मोहम्मद आसिफ खान ने श्रीनगर में आयोजित 45वें नेशनल आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप 2023 (23 मई से 29 मई 2023), जिसमें देश के 29 राज्यों के पहलवानों ने हिस्सा लिया था, मोहम्मद आसिफ खान ने 100 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया।
विदित हो कि मोहम्मद आसिफ खान नौघरा गांव के इम्तियाज खान के पुत्र हैं और प्रखंड चैनपुर, कैमूर के मूल निवासी हैं। इन्होंने अपने गांव व कैमूर जिले का ही नहीं वरन रजत पदक जीतकर बिहार को भी गौरवान्वित किया है।
मौके पर जिला खेल पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।