आपदा मित्रों की शिकायत, नहीं मिल रही मेडिकल सुविधा

  • Post By Admin on May 22 2023
आपदा मित्रों की शिकायत, नहीं मिल रही मेडिकल सुविधा

पटना :  बिहार के पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आयोजित 12 दिवसीय प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर के आठवें दिन ओ.पी.साह सामुदायिक केंद्र में निर्णय लिया गया कि आपदा मित्र योजना के माध्यम से 25 राज्यों में 5500 आपदा मित्रों को जोड़ा जाएगा। ताकि वे प्राकृतिक आपदा से प्रभावित होने वाले गांव के लोगों को जल्द से जल्द निकाल कर हॉस्पिटल पहुंचा सके। इस योजना के तहत प्राकृतिक आपदा में आने वाले लोगों को सहायता प्रदान की जाएगी जिससे उनकी जान बच सकेगी। यह आपदा आने पर अपने गांव समाज के सामने एक उत्तरदायी नागरिक बनकर तैयार रहता है। बिहार बहु-आपदा प्रवण राज्य है। यह प्रत्येक वर्ष भूकंप, बाढ़, सुखाड़, चक्रवाती तूफान, आग, वज्रपात, शीतलहर एवं लूं जैसे प्राकृतिक आपदाओं से प्रवण है। वहीं दूसरी ओर नाव घटना, सड़क दुघर्टना, एवं डूबने जैसी मानव जनित आपदाओं से भी हर वर्ष काफी लोग असमय ही काल कवलित हो जाते हैं।

इस क्रम में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा बहु-आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन पर समुदायिक प्रशिक्षण विषयक क्षमता विकास एवं प्रशिक्षण का निर्णय लिया गया है। परंतु प्रशिक्षण स्थल पर आपदा मित्र के अधिकारियों की उदासीनता के कारण अब तक मेडिकल जांच की कोई व्यवस्था नहीं हो सकी है। प्रशिक्षण शिविर में बिहार के नौ जिला से 100 की संख्या में स्वयंसेवक के रूप में 900 वोलेंटियर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। यहां किसी की तबियत बिगड़ने पर निजी मेडिकल में भेज दिया जाता है। या फिर मरीज़ खुद करीब 3 किलोमीटर दूर जाकर हाॅस्पिटल में अपना इलाज करवाता है। प्रशिक्षुओं ने आरोप लगाया है कि प्रशिक्षण स्थल से किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिल पाता है। बीते दो-तीन दिनों से प्रशिक्षण स्थल पर ऐसी ही परिस्थिति का सामना राहुल कुमार व अनुराग आनंद कर रहे हैं। दोनों अपने जेब खर्च से खुद का इलाज करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बाकी सब कुछ यहां का ठीक-ठाक है। रहने की व्यवस्था, खाना-खाने पीने की व्यवस्था संतोष जनक है। मैनू के हिसाब से प्रत्येक दिन दो टाइम चावल और एक टाइम कच्चा रोटी बनता है। प्रशिक्षुओं ने निवेदन करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण स्थल पर मेडिकल जांच की व्यवस्था की जाए।