भिखनपुरा निवासी नमन के लापता होने के बाद परिजनों में आक्रोश
- Post By Admin on Sep 27 2024

मुजफ्फरपुर : जिले के सदर थाना क्षेत्र के भीखनपुरा निवासी नमन सिंह, जो बीए का छात्र है, 21 सितंबर को अपने एक दोस्त के साथ घूमने के लिए घर से निकला था, लेकिन उसके बाद से वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन की, परंतु नमन का कोई पता नहीं चल पाया। इसके बाद परिजन सदर थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे, लेकिन उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस शिकायत दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी । परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सदर थाने की पुलिस ने कहा कि वरीय अधिकारी के आदेश के बाद ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इस वाक्या के दौरान का वीडियो भी पीड़ित परिवार ने मीडिया कर्मियों से साझा किया है ।
उक्त मामलें में गुरुवार को बड़ी संख्या में नमन के परिजन सिटी एसपी विक्रम सियाग से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे और थाने में शिकायत दर्ज न होने की बात बताई। परिजनों ने कहा कि नमन अपने दोस्त के साथ घूमने के लिए गया था, लेकिन जब वह वापस नहीं लौटा, तो उन्हें चिंता हुई। बाद में उन्हें पुलिस की ओर से जानकारी मिली कि नमन की गाड़ी मुंगेर जिले में पाई गई है। पुलिस ने बताया कि नमन के दोस्त ने यह दावा किया है कि नमन नहाने के दौरान डूब गया।
हालांकि, नमन के परिजनों का आरोप है कि नमन लापता है और उसकी हत्या की आशंका है। उन्होंने इस मामले में सदर थाना में शिकायत दर्ज करने की मांग की है। सिटी एसपी विक्रम सियाग ने इस पूरे मामलें की जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और मुंगेर जिले में भी पुलिस द्वारा इस मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और अगर किसी तरह की आपराधिक गतिविधि पाई जाती है, तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।