पैक्स चुनाव के प्रथम चरण के लिए सभी तैयारियां पूरी, 26 नवंबर को मतदान
- Post By Admin on Nov 26 2024

मुजफ्फरपुर : जिले में 26 नवंबर को पैक्स (प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों) के प्रथम चरण के चुनाव के लिए मतदान होगा। इस चुनाव में बोचहा, गायघाट, कटरा और औराई प्रखंडों के कुल 69 पैक्स समितियों के लिए मतदान होगा। जिनमें कुल 236 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान सुबह 7:00 बजे से लेकर अपराह्न 4:30 बजे तक होगा और सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है।
जिलाधिकारी सु्ब्रत कुमार सेन ने चुनाव की तैयारी की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी प्रशासनिक और सुरक्षा संबंधी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारी
पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की गई है। कुल 752 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। जिसमें सेक्टर, जोनल, सुपर जोनल स्तर पर पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके अलावा हर मतदान केंद्र पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। एसडीओ पूर्वी और एसडीपीओ पूर्वी को विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं और उन्हें नियमित रूप से मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने को कहा गया है।
निर्वाचन कर्मियों की तैनाती:
मंगलवार को मतदान दलों को संबंधित प्रखंड मुख्यालय से मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया। जिलाधिकारी ने नोडल और सहायक नोडल पदाधिकारियों को मतदान और मतगणना की पूरी प्रक्रिया की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।
निर्विरोध निर्वाचित समितियां:
प्रथम चरण के चुनाव में कुल 74 पैक्स समितियां निर्धारित थीं, लेकिन 5 समितियां निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी हैं। इन समितियों में अब मतदान नहीं होगा। निर्विरोध निर्वाचित समितियों में गायघाट में बरूआरी, कटरा में बेराई दक्षिणी में तेहवारा और औराई में विशुनपुर उर्फ उमापत बसंत राजखंड दक्षिणी है।
इस चुनाव में कुल 69 पैक्स समितियों के चुनाव के लिए 236 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक प्रखंड में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं और वहां भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जिलाधिकारी ने सभी मतदान कर्मियों, दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया में ससमय और निष्पक्ष रूप से भाग लेने का कड़ा निर्देश दिया है। जिले के लोग चुनाव प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करें, यह अपील जिलाधिकारी ने की है।