अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रामेश्वर महाविद्यालय के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

  • Post By Admin on Dec 13 2024
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रामेश्वर महाविद्यालय के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) रामेश्वर महाविद्यालय इकाई ने गुरुवार को महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंप कर कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की। कॉलेज अध्यक्ष अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय में विभिन्न सुविधाओं की कमी को लेकर समस्याओं का उल्लेख किया गया।

ज्ञापन में कॉलेज अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने कहा कि महाविद्यालय में कई बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है। जो विद्यार्थियों के लिए परेशानी का कारण बन रही है। उन्होंने प्रमुख रूप से पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करने, छात्रों और छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था करने, कैंटीन की उचित व्यवस्था करने, छात्रों के आइडेंटिटी कार्ड की जांच कर प्रवेश की व्यवस्था करने, कॉलेज परिसर की साफ-सफाई हेतु कर्मचारियों की तैनाती करने और सभी कक्षाओं का समय पर संचालन करने के मांगों का उल्लेख किया। 

कॉलेज मंत्री श्रुति कुमारी ने कहा कि महाविद्यालय में बुनियादी सुविधाओं की कमी से छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कॉलेज प्रशासन जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नहीं करता है, तो विद्यार्थी परिषद को छात्र हित में आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान कॉलेज अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, कॉलेज मंत्री श्रुति कुमारी, एनएसएस प्रमुख निशांत कुमार, खुशबू कुमारी, पूजा कुमारी, रौनक कुमार, आदित्य कुमार, चंद्र मोहन कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।