ऐपवा ने संविधान और अंबेडकर के प्रति भाजपा के रवैये पर उठाए सवाल
- Post By Admin on Dec 31 2024

समस्तीपुर : अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) की दो दिवसीय राज्य परिषद बैठक बीते रविवार को मीनाक्षी उत्सव पैलेस में शुरू हुई। बैठक की शुरुआत झंडोत्तोलन और शहीद वेदी पर माल्यार्पण से हुई। जिसमें राज्य अध्यक्ष सोहिला गुप्ता की अध्यक्षता और राज्य सचिव अनीता सिन्हा के संचालन में यह आयोजन हुआ। बैठक में मुख्य रूप से महिलाओं के अधिकारों और उनके खिलाफ हो रहे हमलों पर चर्चा की गई। ऐपवा के राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी ने कहा कि “देश में नफरत का माहौल इतना बढ़ा दिया गया है कि ‘रघुपति राघव राजा राम, ईश्वर अल्लाह तेरे नाम’ जैसे गांधीजी के प्रिय भजन को गाने पर गायिका देवी से माफी मंगवाई जाती है। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार महिलाओं के अधिकारों को कमजोर करने के लिए संविधान और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के विचारों का अपमान कर रही है।
मीना तिवारी ने कहा, “बिहार सहित अन्य राज्यों में महिलाओं के अधिकारों पर काम किया जा रहा है लेकिन बिहार में इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। ऐपवा मांग करती है कि बिहार सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए तीन हजार रुपये महीने की राशि देती है और स्वयं सहायता समूहों को वास्तविक रूप से काम करने की अनुमति दे।” उन्होंने यह भी बताया कि बिहार में महिलाएं कर्ज के बोझ तले दब रही हैं और माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के उच्च ब्याज दरों के कारण आत्महत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं। ऐपवा ने राज्य सरकार से इस पर ध्यान देने की अपील की। राज्य उपाध्यक्ष मंजू प्रकाश ने महिलाओं के शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सुरक्षा और सम्मान को लेकर दो दिनों तक चलने वाली बहस की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि ऐपवा आगामी आंदोलनों की रूपरेखा तैयार करेगी। बैठक में बिहार के 25 जिलों से महिला कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और समस्तीपुर ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह, सचिव मनीषा कुमारी, सह सचिव प्रमिला राय, नीलम देवी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने जिले में चलाए गए आंदोलनों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस पर गहन बहस के बाद अगले दिन आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।