ऐपवा ने महिलाओं के अधिकारों और समस्याओं पर दिया जोर
- Post By Admin on Dec 31 2024

समस्तीपुर : अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) की दो दिवसीय राज्य परिषद बैठक के उपरांत, ऐपवा के राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी और अन्य नेताओं ने महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और महिला सुरक्षा के मुद्दों पर कई घोषणाएं कीं। बैठक में यह तय किया गया कि ऐपवा आगामी महीनों में विभिन्न कार्यक्रमों और अभियानों के माध्यम से महिलाओं के अधिकारों की रक्षा और उनके समग्र सशक्तिकरण के लिए संघर्ष करेगी। मीना तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “5-12 फरवरी के बीच ऐपवा, माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के अत्याचारों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाएगी। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को उधारी के जाल से बाहर निकालना है।
जहाँ कंपनियां उच्च ब्याज दरों पर ऋण प्रदान करती हैं जो महिलाओं को कर्ज के बोझ तले दबा देती हैं। हम मांग करते हैं कि सरकार इस मुद्दे पर कड़े कदम उठाए और महिलाओं को सही रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं।” बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 3 से 9 जनवरी तक ऐपवा महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सावित्रीबाई फुले के जन्मदिन से लेकर फातिमा शेख के जन्मदिन तक सप्ताहव्यापी अभियान चलाएगी। इस अभियान का उद्देश्य गांव और टोलों में बेटियों और महिलाओं को शिक्षा की महत्वता और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। मीना तिवारी ने बिहार सरकार से महिलाओं के लिए महिला सशक्तिकरण राशि की मांग की। उन्होंने कहा, “बिहार में महिलाएं आज भी शिक्षा, चिकित्सा, और रोजगार के क्षेत्र में पिछड़ी हुई हैं। नीतीश सरकार को चाहिए कि प्रत्येक महिला को तीन हजार रुपये महीने की सशक्तिकरण राशि दी जाए, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।”
बैठक में समस्तीपुर जिला अध्यक्ष बंदना सिंह और सचिव मनीषा कुमारी ने जिले में बढ़ते अपराध, हत्या और बलात्कार की घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि ऐपवा प्रखंड स्तर पर मजबूत आंदोलन चलाकर महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों का विरोध करेगी। साथ ही, आगामी 9 मार्च को भाकपा माले के पटना महाजुटान में जिले से महिलाओं की बड़ी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। पूर्व विधायक और ऐपवा की राज्य उपाध्यक्ष मंजू प्रकाश ने पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर किए गए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की। उन्होंने सरकार से मांग की कि आंदोलनरत अभ्यर्थियों से वार्ता की जाए, लाठीचार्ज के दोषियों पर कार्यवाही की जाए और गिरफ्तार छात्रों को तुरंत रिहा किया जाए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐपवा के राज्य सचिव अनीता सिन्हा, समस्तीपुर जिला सह सचिव प्रमिला राय, नीलम देवी, शिव कुमारी देवी और भाकपा माले के जिला सचिव उमेश कुमार भी उपस्थित थे।