9 मार्च को होगा एआईडीवाईओ का चौथा राज्य युवा सम्मेलन
- Post By Admin on Mar 05 2025

बेगूसराय : मंगलवार को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीवाईओ) के बिहार राज्य सचिव विकास कुमार ने आगामी 9 मार्च को आयोजित होने वाले चौथे बिहार राज्य युवा सम्मेलन के बारे में बताया कि इस सम्मेलन में युवाओं के सामने बेरोजगारी, अपसंस्कृति, भ्रष्टाचार, महंगाई, निजीकरण, साम्प्रदायिकता, जातिवाद और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
बेगूसराय में होगा युवा सम्मेलन
विकास कुमार ने बताया कि यह सम्मेलन 9 मार्च को बेगूसराय के दिनकर कला भवन में आयोजित होगा। सम्मेलन का आयोजन बिहार के विभिन्न हिस्सों से आये युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा। सम्मेलन की शुरुआत सुबह 11 बजे बेगूसराय रेलवे स्टेशन से एक जुलूस के रूप में होगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए दिनकर कला भवन पहुंचेगा, जहां सम्मेलन का मुख्य सत्र शुरू होगा। इस अवसर पर शहर के विभिन्न गणमान्य व्यक्ति और युवा नेता उपस्थित होंगे।
मुख्य अतिथियों द्वारा संबोधन
खुला सत्र आयोजित करने के बाद स्वागत समिति के अध्यक्ष, प्रसिद्ध नृत्य निर्देशक प्रोफेसर सुदामा गोस्वामी, सचिव मणिकांत पाठक, एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के केंद्रीय कमेटी सदस्य अरुण कुमार सिंह और एआईडीवाईओ के महासचिव अमरजीत कुमार युवाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रतिनिधि सत्र का आयोजन किया जाएगा। जिसे एआईडीवाईओ के अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष अंजन मुखर्जी और विकास कुमार संबोधित करेंगे। इस सत्र की अध्यक्षता और समापन भाषण बिहार राज्य अध्यक्ष अरविंद कुमार देंगे।
विकास कुमार ने कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य बिहार के युवाओं को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर जागरूक करना है। सम्मेलन में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, साम्प्रदायिकता जैसे ज्वलंत मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा, ताकि युवाओं में जिम्मेदारी और सक्रियता की भावना उत्पन्न हो सके।
इस दौरान एआईडीवाईओ के बिहार राज्य अध्यक्ष अरविंद कुमार और राज्य सचिव मंडल सदस्य राम उदगार भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस प्रेस कांफ्रेंस में संगठन के आगामी सम्मेलन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।