पैक्स चुनाव के बाद प्रत्याशी के साथ मारपीट और लूटपाट, गंभीर आरोप

  • Post By Admin on Dec 02 2024
पैक्स चुनाव के बाद प्रत्याशी के साथ मारपीट और लूटपाट, गंभीर आरोप

मुजफ्फरपुर : जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरजी पंचायत में पैक्स चुनाव के बाद एक प्रत्याशी के साथ मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। घटना के बाद घायल प्रत्याशी को इलाज के लिए पीएचसी मोतीपुर में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। 

यह घटना चुनाव के खत्म होने के बाद देर शाम की है। पैक्स अध्यक्ष के उम्मीदवार प्रह्लाद कुमार कुशवाहा चुनाव के बाद घर लौट रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया। आरोप है कि उन लोगों ने न केवल मारपीट की, बल्कि उनकी गले की चेन भी लूट ली और सिर पर हथियार के बट से हमला किया।

घायल प्रत्याशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और उसके समर्थकों पर हमला करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह हमला जानबूझकर चुनाव के बाद किया गया, ताकि उनकी हार को लेकर दबाव बनाया जा सके। घायल प्रत्याशी ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी है और घटना के संदर्भ में आवेदन भी दिया है।

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मोतीपुर थाना प्रभारी राजन पांडेय ने कहा कि क्षेत्र में चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा था और किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली थी। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घायल प्रत्याशी का बयान दर्ज किया है और जल्द ही मामले की जांच शुरू कर दी जाएगी। पुलिस आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी।

स्थानीय पुलिस प्रशासन ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान पूरी मुस्तैदी से काम किया था और मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ था। हालांकि इस घटना ने इलाके में चुनाव के बाद की स्थिति को तनावपूर्ण बना दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।