बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी

  • Post By Admin on Dec 12 2024
बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी

सीतामढ़ी : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आगामी 13 दिसंबर, शुक्रवार को आयोजित होने वाली 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सीतामढ़ी जिले में सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिलाधिकारी रिची पांडे और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बीते बुधवार को संयुक्त ब्रीफिंग में परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित अधिकारियों को कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखने की हिदायत दी। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी। 

इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या कदाचार पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और संबंधित अभ्यर्थी को आगामी 5 वर्षों के लिए परीक्षा में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और परीक्षा केंद्रों के बाहर जैमर की व्यवस्था की जाएगी ताकि कोई भी अप्रतिबंधित इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का उपयोग न कर सके। इसके अलावा सभी केंद्रों पर बायोमैट्रिक सत्यापन की प्रक्रिया भी होगी ताकि किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी को रोका जा सके।

परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को सुबह 9:30 बजे तक अपने संबंधित परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। 11:00 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा में शांति बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि जिला साइबर सेल और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की सोशल मीडिया टीम सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। किसी भी प्रकार की अफवाह, भ्रामक या तथ्यहीन जानकारी फैलाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में सीतामढ़ी जिले के 22 परीक्षा केंद्रों पर 9984 अभ्यर्थी भाग लेंगे। परीक्षा सुबह 12:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे परीक्षा के कदाचारमुक्त संचालन में पूरी तत्परता से कार्य करें और जिले में शांति बनाए रखने के लिए कोई कसर न छोड़ें।