बिजली–पानी–सफाई पर प्रशासन सख्त : नगर परिषद की बैठक में हुई विस्तृत समीक्षा
- Post By Admin on Nov 21 2025
लखीसराय : नगर परिषद लखीसराय के पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को शहर की आधारभूत नागरिक सुविधाओं को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य शहर की बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था, सड़क निर्माण और नली-गली सुधार जैसे प्रमुख शहरी मुद्दों पर प्रभावी और परिणामोन्मुखी निर्णय लेना था।
बैठक में जानकारी दी गई कि नगर परिषद शहर में मूलभूत सुविधाओं के सुधार को लेकर निरंतर सक्रिय है। बिजली आपूर्ति को और बेहतर बनाने के लिए ट्रांसफॉर्मरों के रखरखाव, विद्युत लाइनों के सुधार और फॉल्ट रेस्पॉन्स सिस्टम को तेज करने पर विशेष जोर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु पाइपलाइन मरम्मत और ओवरहेड टैंकों के रखरखाव को प्राथमिकता दी जा रही है।
सफाई व्यवस्था पर चर्चा के दौरान बताया गया कि नगर परिषद द्वारा प्रतिदिन सफाई वाहनों की तैनाती की जाती है। डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, मुख्य मार्गों की सफाई और शहर में स्वच्छता जागरूकता अभियान लगातार जारी हैं।
सड़क, नली और गली निर्माण कार्यों की प्रगति भी बैठक में प्रस्तुत की गई। अधिकारियों के अनुसार कई वार्डों में कार्य तेजी से चल रहा है, जबकि शेष क्षेत्रों में शीघ्र ही निर्माण और मरम्मत कार्य शुरू किए जाएंगे। शहर में सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत कार्य जारी हैं।
बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर परिषद नागरिकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों की रफ्तार बनाए रखेगी। प्रशासन ने जनहित से जुड़े कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूरा करने और सुविधाओं को बेहतर बनाने का संकल्प दोहराया।
बैठक में अपर समाहर्ता नीरज कुमार, नजारत उप समाहर्ता प्राची कुमारी, नगर परिषद लखीसराय के कार्यपालक पदाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।