उपन्यास को फिल्म में रूपांतरित करना चुनौतीपूर्ण कला : डॉ सौम्य सरकार

  • Post By Admin on Aug 17 2024
उपन्यास को फिल्म में रूपांतरित करना चुनौतीपूर्ण कला : डॉ सौम्य सरकार

मुजफ्फरपुर : रामदयालु सिंह महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग एवं आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित "एडॉप्टेशन ऑफ नोवेल इनटू फिल्म" विषयक सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में नितिश्वर कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. सौम्य सरकार ने उपन्यास को फिल्म में रूपांतरित करने की जटिलताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जब किसी उपन्यास को फिल्माया जाता है, तो लेखक और पाठक दोनों परिवर्तन और समावेश देखकर चकित रह जाते हैं। इस प्रक्रिया में, मूल स्रोत से छेड़छाड़ होती है, जिससे उपन्यास की मूल कहानी, भावना और आत्मा का परिवर्तित रूप फिल्म में दिखाई देता है। मनोरंजन और व्यवसायीकरण के चलते उपन्यास का मूल तत्व अक्सर गायब हो जाता है।

अंग्रेजी विभाग की अध्यक्षा डॉ. नीलिमा झा ने भी इस विषय पर अपने विचार रखते हुए कहा कि उपन्यास को फिल्म में रूपांतरित करते समय मूल स्रोत के प्रति सजग रहना आवश्यक है, ताकि उपन्यास की आत्मा संरक्षित रह सके। उन्होंने चित्र, संगीत, ध्वनि और रंग के संयोजन पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया।

इस सेमिनार में डॉ. संजय कुमार सुमन, डॉ. आर एन ओझा, डॉ. रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ. एम एन रजवी, डॉ. रजनीकांत पांडे, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. नीरज कुमार मिश्रा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। मंच संचालन डॉ. हसन रजा और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रियंका दीक्षित द्वारा किया गया।