भारत बंद में जनहित अभियान का सक्रिय समर्थन
- Post By Admin on Aug 22 2024

मुजफ्फरपुर : जनहित अभियान ने बुधवार को आरक्षण में वर्गीकरण के खिलाफ, ओबीसी आरक्षण में क्रीमीलेयर हटाने, उच्च और सर्वोच्च न्यायालय के जजों की नियुक्ति के लिए कोलेजियम सिस्टम को खत्म करने, लेटरल एंट्री की समाप्ति, निजी क्षेत्रों में आरक्षण लागू करने, जातिगत जनगणना कराने, सभी सरकारी क्षेत्रों में बैकलॉग भरने, और SC/ST/OBC आरक्षण को संविधान की नौवीं सूची में शामिल करने की मांग को लेकर विभिन्न बहुजन संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का समर्थन किया।
मुजफ्फरपुर में जनहित अभियान के जिला संयोजक नरेश कुमार साहनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर बाजारों को सफलतापूर्वक बंद कराया। बंदी के दौरान आम जनता का अपार समर्थन मिला, जिससे बंद को और भी अधिक प्रभावी बनाया जा सका।
इस बंदी को सफल बनाने में लड्डू सहनी, सुरेश पासवान, हरिश्चंद्र प्रसाद यादव, बीके रंजन यादव, बुडेश गुप्ता, आलोक यादव, मुन्ना सहनी, बालक सहनी, विनय निषाद, जितेंद्र माझी, अविनाश यादव, विनय कुमार, ब्रजेश यादव, गरीबनाथ राम, चंदेश्वर राम, रामसेवक पासवान, जय प्रकाश सहनी, आनंद पटेल, राजेंद्र पटेल, राकेश साहू सहित कई प्रमुख कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जनहित अभियान के सदस्यों ने कहा कि यह बंदी जनता के अधिकारों और आरक्षण के न्यायसंगत क्रियान्वयन के लिए थी, और भविष्य में भी वे इस तरह के जनहित के मुद्दों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।