मतदाता जागरूकता बढ़ाने पर हुई बैठक, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
- Post By Admin on Sep 20 2025

लखीसराय : आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए शनिवार को लखीसराय जिला स्थित मंत्रणा कक्ष में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसमें कम मतदान वाले केंद्रों के पदाधिकारियों के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने की रणनीति पर चर्चा हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कम मतदान के पीछे कई कारण हैं, जैसे पलायन, अशिक्षा और सरकार से उपेक्षा की भावना। उन्होंने निर्देश दिया कि स्कूली बच्चों के चेतना सत्र में मतदान पर चर्चा की जाए और यह भी पूछा जाए कि उनके अभिभावकों ने पिछले चुनाव में वोट डाला था या नहीं। यदि नहीं, तो कारण जानकर व्यक्तिगत बातचीत कर उन्हें जागरूक किया जाए।
जिलाधिकारी ने प्रभात फेरी, अपील पत्र हर घर तक पहुंचाने, संध्या चौपाल और बूथ स्तर पर छोटी बैठकें आयोजित करने पर भी जोर दिया। उन्होंने विश्वास जताया कि इन प्रयासों से मतदान प्रतिशत में निश्चित रूप से वृद्धि होगी।
उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि कुछ लोग जागरूकता कार्यक्रमों से दूरी बनाएंगे, लेकिन उन्हें प्रेरित करके जोड़ना जरूरी है। वहीं, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने पदाधिकारियों से कम मतदान के कारणों की जानकारी ली। बीएलओ ने बताया कि महादलित परिवारों के पलायन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से नाराजगी के कारण मतदान कम हुआ था। कुछ खास जातियों की महिलाएं घर से बाहर नहीं निकलतीं, यह भी एक प्रमुख वजह रही।
भूमि उपसमाहर्ता सीतू शर्मा ने पिछले चुनाव में सूर्यगढ़ा क्षेत्र में कम मतदान पर चिंता जताई और कहा कि आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, विकास मित्र और स्थानीय समितियों की मदद से इस बार बेहतर परिणाम मिलेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप के उपयोग पर भी जोर दिया।
बैठक में दोनों विधानसभा क्षेत्रों के 50% से कम मतदान वाले 60-60 पदाधिकारी शामिल हुए। सभी ने इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने का विश्वास जताया। जिलाधिकारी ने अंत में SIR से जुड़े लंबित डेटा को 25 सितंबर तक साफ करने का निर्देश दिया और तकनीकी समस्या की जानकारी समय पर न देने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।