बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में 11 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में विशाल सभा एवं मौन जुलूस
- Post By Admin on Dec 07 2024

मुजफ्फरपुर : बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू, सिख, जैन और बौद्ध समुदायों पर हो रहे अत्याचार और अमानवीय घटनाओं के विरोध में 11 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में एक विशाल सभा और मौन जुलूस का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारी हेतु डॉक्टर नवनीत शांडिल्य की अध्यक्षता में समाज के प्रमुख व्यक्तित्वों और विभिन्न संगठनों के नेताओं की एक बैठक हुई।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हिंदू संघर्ष समिति मुजफ्फरपुर के बैनर तले यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बांग्लादेश में हो रहे धार्मिक उत्पीड़न और हिंसा के खिलाफ आवाज उठाना और बांग्लादेश के हिंदू समाज के साथ एकजुटता दिखाना है। 11 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे मुजफ्फरपुर क्लब, कंपनीबाग से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। जहां से एक विशाल सभा का आयोजन किया जाएगा।
इसके बाद एक मौन जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। हिंदू संघर्ष समिति मुजफ्फरपुर ने सभी हिंदू समाज, मानवाधिकार संगठनों और धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों से अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लेकर बांग्लादेश के हिंदू समाज के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के विरोध में अपनी आवाज उठाएं।
समिति का मानना है कि इस तरह के आयोजनों से न केवल बांग्लादेश के हिंदू समुदाय को सहारा मिलेगा, बल्कि वैश्विक स्तर पर धार्मिक स्वतंत्रता और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए भी एक सशक्त संदेश जाएगा। समिति ने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए हम यह सिद्ध करना चाहते हैं कि भारतीय समाज अपने पड़ोसी देशों में धार्मिक उत्पीड़न का विरोध करता है और हर हाल में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए तत्पर है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हिंदू संघर्ष समिति मुजफ्फरपुर ने सभी समाजसेवियों, धार्मिक गुरुओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं से सक्रिय सहयोग की अपील की है।