शंकराचार्य से मंदिर तोड़ने की शिकायत लेकर मिलने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल
- Post By Admin on Oct 06 2025

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन परिसर में तोड़े गए दो मंदिरों के मामले को लेकर अंतर्राष्ट्रीय सनातन हिंदू वाहिनी और विश्व सनातन सेवा का एक प्रतिनिधिमंडल आज बद्रीधाम स्थित कांची कामकोटी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी मुक्तेश्वरानंद महाराज से मिला। यह भेंट चैंबर ऑफ कॉमर्स सभागार, मुजफ्फरपुर में संपन्न हुई।
प्रतिनिधिमंडल ने शंकराचार्य जी को अवगत कराया कि लगभग छह माह पूर्व रेलवे प्रशासन ने नियमों की अनदेखी करते हुए रेलवे स्टेशन परिसर के दो प्राचीन मंदिरों को तोड़ दिया था। इस घटना से स्थानीय श्रद्धालुओं में गहरी नाराज़गी है। शंकराचार्य स्वामी मुक्तेश्वरानंद महाराज ने इस पर गंभीर चिंता जताई और कहा कि “मोदी राज में मंदिरों को तोड़ा जाना अब आम बात हो गई है। धर्मस्थलों पर इस प्रकार की कार्रवाई असहनीय है।” उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को संघर्ष जारी रखने का आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे इस धार्मिक अन्याय के खिलाफ न्यायसंगत लड़ाई लड़ें, उनका पूरा समर्थन और आशीर्वाद उनके साथ है। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में आचार्य चंद्र किशोर पाराशर (अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय सनातन हिंदू वाहिनी), विक्रम जयनारायण निषाद, धर्मेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, अनिल कुमार (प्रमुख, विश्व सनातन सेना तिरहुत प्रमंडल), सुंदरी देवी, और अविनाश सनातनी सहित कई सदस्य मौजूद थे।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि यदि शीघ्र मंदिरों के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई, तो वे इस मुद्दे को राज्य एवं केंद्र सरकार तक ले जाएंगे और जनआंदोलन भी करेंगे। यह मुलाकात धार्मिक आस्था, परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बनी।