समाहरणालय में आईटी सहायक के आकस्मिक निधन पर शोक सभा आयोजित, डीएम ने दी संवेदना
- Post By Admin on Jun 21 2025
लखीसराय : समाहरणालय परिसर स्थित मंत्रणा कक्ष में शनिवार को सूर्यगढ़ा प्रखंड में कार्यरत आईटी सहायक बिरेन्द्र कुमार चंद्र के आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि दिवंगत कर्मी का जाना प्रशासनिक परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने सभी कर्मियों से आह्वान किया कि वे अपने दायित्वों के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रहें। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि जिला प्रशासन की ओर से जो भी संभव सहयोग हो सकेगा, वह पीड़ित परिवार को प्रदान किया जाएगा।
इस शोकसभा में अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, वरीय उप समाहर्ता राहुल कुमार, प्राची कुमारी, सामाजिक सुरक्षा निदेशक नीना नैंसी मुर्मु, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी पिंटू कुमार, आईटी प्रबंधक जुली कुमारी सहित समाहरणालय एवं अनुमंडल कार्यालय के तमाम कर्मी — जैसे लिपिक, आईटी सहायक, कार्यपालक सहायक, डाटा इंट्री ऑपरेटर उपस्थित रहे और सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।