वैष्णो देवी जा रही बस खाई में गिरी, एक की मौत व 40 घायल
- Post By Admin on Aug 21 2025

सांबा : जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सांबा जिले के जतवाल क्षेत्र में गुरुवार तड़के हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने वैष्णो देवी यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की खुशियों को मातम में बदल दिया। माता के दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से आ रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 30 फीट ऊंचे पुल से नीचे गिर गई। इस हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 40 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों में महिलाओं और बच्चों की भी संख्या शामिल है।
हादसा उस समय हुआ जब यात्रियों से भरी बस (रजिस्ट्रेशन नंबर- यूपी 81 बीटी 7688) कठुआ से कटरा की ओर बढ़ रही थी। बताया जा रहा है कि बस का एक टायर अचानक फट गया, जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पुल से नीचे जा गिरी। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व जिला प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल सांबा पहुंचाया गया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक करीब 8 यात्रियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स विजयपुर रेफर किया गया है।
एक घायल यात्री ने बताया कि वे सभी अमरोहा जिले से 18 अगस्त को निकले थे। यात्रा के दौरान चामुंडा देवी और ज्वालाजी मंदिर में दर्शन करने के बाद सभी माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा जा रहे थे। रात करीब डेढ़ बजे हादसा हुआ। यात्री ने आरोप लगाया कि हादसा ड्राइवर की लापरवाही से हुआ। उसने कहा, “हम सभी सो रहे थे, तभी अचानक तेज झटका लगा और बस सीधे पुल से नीचे जा गिरी। चारों ओर चीख-पुकार मच गई।”
दूसरे प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग व अन्य वाहन चालक मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। महिलाओं और बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर अस्पताल भेजा गया।
हादसे की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया है। प्रशासन ने मृतक के परिवार को मुआवजे और घायलों को शीघ्र इलाज का आश्वासन दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल बस चालक से पूछताछ की जा रही है कि हादसे की असली वजह टायर फटना था या लापरवाही।
यह हादसा एक बार फिर उस कड़वी हकीकत को उजागर करता है कि श्रद्धालु यात्रा के दौरान परिवहन सुरक्षा पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। कटरा के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं और ऐसे हादसे न सिर्फ लोगों की जान लेते हैं बल्कि यात्रा की आस्था पर भी गहरी चोट पहुंचाते हैं।