बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में 95वें फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन, 50 शिक्षक होंगे शामिल
- Post By Admin on Nov 26 2024

मुजफ्फरपुर : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय में यूजीसी एम एम टी टी सी द्वारा 26 नवम्बर से 22 दिसम्बर तक 95वें फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम (एफआईपी) का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन 26 नवम्बर को सुबह 11:30 बजे होगा। जिसमें बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो. गिरीश कुमार चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। बिहार लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रो. अनिल सिन्हा विशिष्ट अतिथि होंगे। जबकि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
इस बार के फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम में देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों से कुल 50 शिक्षकों का चयन किया गया है। जिन्हें कार्यक्रम में प्रत्यक्ष रूप से सम्मिलित होकर पाठ्यक्रम पूरा करना होगा। कार्यक्रम में शामिल होने वाले शिक्षकों के प्रशिक्षण की पूरी तैयारी कर ली गई है और इस बार विषय विशेषज्ञ के रूप में देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के विद्वान उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के समन्वयक यूजीसी एम एम टी टी सी के उप निदेशक डॉ. राजेश्वर कुमार ने बताया कि इस बार के फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम में शिक्षकों को वैशाली का पर्यटन भी कराया जाएगा। जिससे वे न केवल अकादमिक दृष्टिकोण से बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टि से भी समृद्ध होंगे।
विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो. राजीव कुमार झा ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और शिक्षकों को समग्र प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। स्नातकोत्तर गणित विभाग के सहायक आचार्य समन्वयक डॉ. जे. पी. त्रिपाठी ने भी इस आयोजन के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी भागीदारों को शुभकामनाएँ दी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने इस अवसर पर निदेशक प्रो. राजीव कुमार झा, उप निदेशक डॉ. राजेश्वर कुमार और समन्वयक डॉ. जे. पी. त्रिपाठी को 95वें फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए अग्रिम शुभकामनाएँ दीं।