बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर में 95वें फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम का शुभारंभ

  • Post By Admin on Nov 26 2024
बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर में 95वें फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम का शुभारंभ

मुजफ्फरपुर : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के यूजीसी-एमएमटीटीसी (यूजीसी-मॉडर्न मल्टी-डिसिप्लिनरी ट्रेनिंग एंड कैपेसिटी बिल्डिंग सेंटर) द्वारा 95वें फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम (एफआईपी) का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। कार्यक्रम में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो. गिरीश कुमार चैधरी और आयोग के सदस्य प्रो. अनिल कुमार सिन्हा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने की।

इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रो. अनिल कुमार सिन्हा ने विश्वविद्यालय के शिक्षण और शोध क्षेत्र में हो रहे बदलावों की सराहना की और कहा कि बिहार विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय के नेतृत्व में गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक सुधार हो रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय का एमएमटीटीसी केंद्र एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। खासकर विश्वविद्यालय में शोध के वातावरण को प्रोत्साहित करने में।

मुख्य अतिथि प्रो. गिरीश कुमार चैधरी ने अपने संबोधन में शिक्षकों की बदलती भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में तकनीकी विकास और सोशल मीडिया के प्रभाव से शिक्षण कार्य में नई चुनौतियाँ उत्पन्न हो रही हैं। छात्रों के पास अब दुनिया भर के विशेषज्ञों के वीडियो लेक्चर्स उपलब्ध हैं। ऐसे में शिक्षक अगर अपनी शिक्षण विधियों में नवाचार नहीं करेंगे तो वे अप्रासंगिक हो जाएंगे।

कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षण और शोध में गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि अच्छे शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय न केवल सहयोग प्रदान करेगा, बल्कि आवश्यकतानुसार फंडिंग एजेंसियों से भी समर्थन प्राप्त करने में मदद करेगा।

कार्यक्रम के स्वागत भाषण में यूजीसी-एमएमटीटीसी के निदेशक प्रो. राजीव कुमार झा ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है कि बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो. गिरीश कुमार चैधरी ने हमारे निमंत्रण को स्वीकार किया और इस उद्घाटन सत्र में शामिल हुए। उन्होंने यह भी बताया कि 100 से अधिक आवेदकों में से केवल 50 प्रतिभागियों को इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर दिया गया है।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत यूजीसी-एमएमटीटीसी के उपनिदेशक डॉ. राजेश्वर कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम सभी प्रतिभागियों के आभारी हैं जिन्होंने अन्य विकल्पों को छोड़कर हमारे एमएमटीटीसी को एफआईपी के लिए चुना। उन्होंने आगे बताया कि अगले महीने एक विशेष आयोजन के तहत सभी प्रतिभागियों को वैशाली परिभ्रमण का अवसर मिलेगा।

कार्यक्रम का संचालन कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. जितेश पति त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर यूजीसी-एमएमटीटीसी के सभी कर्मचारी और कई प्रमुख प्राध्यापक भी उपस्थित थे। इस उद्घाटन समारोह ने शिक्षकों के लिए नए दृष्टिकोण, शोध की गुणवत्ता को बढ़ावा देने और अकादमिक सुधारों में योगदान देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने का संकेत दिया।