सीतामढ़ी जिले का 53वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
- Post By Admin on Dec 12 2024
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिले का 53वां स्थापना दिवस बड़े ही उल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं, शिक्षकगण और पदाधिकारियों ने प्रभात फेरी के साथ उत्सव की शुरुआत की। प्रभात फेरी का आयोजन कमला बालिका उच्च विद्यालय से शुरू होकर डुमरा हवाई अड्डा मैदान में समाप्त हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी रिची पांडे के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
मुख्य स्थापना दिवस कार्यक्रम डुमरा हवाई अड्डा मैदान में आयोजित किया गया। जहां समारोह का विधिवत उद्घाटन विधायक पंकज मिश्रा, बिहार विधान परिषद सदस्य रेखा कुमारी, जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी, उपविकास आयुक्त मनन राम एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
विधायक पंकज मिश्रा ने सीतामढ़ी स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह भूमि मां जानकी की प्राकट्य स्थली है और इस भूमि का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है। उन्होंने यह भी कहा कि सीतामढ़ी जिले का गौरवशाली इतिहास और संस्कृति हमें प्रेरणा देती है।
अपने संबोधन में जिलाधिकारी रिची पांडे ने जिले के समग्र विकास की दिशा में किए गए प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा, “सीतामढ़ी जिला राज्य और देश के विकास के साथ कदम से कदम मिलाकर समग्र विकास की ओर अग्रसर है।” उन्होंने बताया कि विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के तहत जिले में विकास की गति तेज हुई है और पिछले एक साल में खासकर आधारभूत संरचनाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति देखी गई है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण और अन्य अधिकारियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विकासात्मक प्रदर्शनी का मुआयना किया। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, आईसीडीएस, जीविका, डीआरसीसी, ग्रामीण विकास, मद्ध निषेध, परिवहन, निर्वाचन विभाग सहित अन्य विभागों ने अपने स्टॉल लगाए थे। इसके साथ ही कृषि विभाग ने कृषि यंत्रीकरण मेला का आयोजन भी किया।
स्थापना दिवस समारोह के तहत कबड्डी, खो-खो, भारोत्तोलन और क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उनकी हौसला अफजाई की। समारोह के समापन के बाद संध्या 5:00 बजे के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिले के स्थानीय कलाकारों ने गीत-संगीत की प्रस्तुतियों के माध्यम से समारोह को और भी जीवंत बना दिया।