अरवल-पटना सीमा पर ट्रक चालकों से वसूली करते 5 फर्जी खनन अधिकारी गिरफ्तार, स्कॉर्पियो और बोलेरो जब्त

  • Post By Admin on Mar 25 2025
अरवल-पटना सीमा पर ट्रक चालकों से वसूली करते 5 फर्जी खनन अधिकारी गिरफ्तार, स्कॉर्पियो और बोलेरो जब्त

पटना: अरवल और पटना जिले की सीमा पर अवैध वसूली करने वाले पांच फर्जी खनन अधिकारियों को अरवल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कोरियम गांव के पास एनएच-139 पर बनाए गए अस्थाई बैरियर से की गई। गिरफ्तार किए गए युवक ट्रक चालकों को खनन जांच के नाम पर धमकाकर अवैध वसूली कर रहे थे। पुलिस ने इनके पास से एक स्कॉर्पियो और एक बोलेरो वाहन भी जब्त किया है, जिनका इस्तेमाल ये लोग वसूली के दौरान कर रहे थे।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम और ठिकाने

  • हर्ष कुमार — भिमनीचक, दुल्हिन बाजार (पटना)
  • गोलू कुमार — जफरा भवन, नौबतपुर (पटना)
  • लवकुश कुमार — कंसोपुर, पालीगंज (पटना)
  • शिवम कुमार — कंसोपुर, पालीगंज (पटना)
  • कन्हैया कुमार — हृदयचक, कलेर (अरवल)

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे लंबे समय से ट्रक चालकों को खनन अधिकारी बनकर रोकते थे और मोटी रकम वसूलते थे। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।