करूर भगदड़ में 38 लोगों की मौत, जांच के लिए आयोग का गठन

  • Post By Admin on Sep 28 2025
करूर भगदड़ में 38 लोगों की मौत, जांच के लिए आयोग का गठन

चेन्नई : तमिलनाडु के करूर में आयोजित एक राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान हुई भीषण भगदड़ में अब तक 38 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मृतकों में 12 पुरुष, 16 महिलाएं और 10 बच्चे (5 लड़के व 5 बच्चियां) शामिल हैं। इस हादसे ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है।

तमिलनाडु पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जी. वेंकटरमन ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि मौके पर स्थिति को संभालने के लिए तुरंत कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डेविडसन की अगुवाई में तीन पुलिस महानिरीक्षक, दो पुलिस उपमहानिरीक्षक और 10 पुलिस अधीक्षकों समेत करीब 2000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए।

डीजीपी ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) की ओर से किया गया था। आयोजकों को 10 हजार लोगों के आने की उम्मीद थी, लेकिन लगभग 27 हजार लोग इकट्ठा हो गए। कार्यक्रम के दौरान अभिनेता से नेता बने विजय भी पहुंचे। उन्होंने शाम 7:40 बजे मंच संभाला, लेकिन तब तक भारी भीड़ को भोजन और पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई थीं।

पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि कार्यक्रम की अनुमति दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक की दी गई थी, लेकिन भीड़ सुबह 11 बजे से ही स्थल पर जुटनी शुरू हो गई थी। प्रशासन ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भीड़ में अनुशासन बनाए रखने का निर्देश दिया था, लेकिन अप्रत्याशित भीड़ के कारण हालात बिगड़ते चले गए।

इस हादसे के बाद सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। एक सदस्यीय आयोग का गठन किया गया है जो इस त्रासदी के कारणों और जिम्मेदारियों की पड़ताल करेगा।

घटना के बाद से विपक्ष ने भीड़ प्रबंधन और प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल खड़े किए हैं। वहीं, राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजे और घायलों के समुचित इलाज का आश्वासन दिया है।