8वीं नेशनल सवात चैंपियनशिप के लिए 30 सदस्यीय बिहार टीम रवाना
- Post By Admin on Oct 03 2025

मुजफ्फरपुर : 5 से 8 अक्टूबर 2025 तक चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली 8वीं नेशनल सवात (फ्रेंच बॉक्सिंग) चैंपियनशिप के लिए बिहार की 30 सदस्यीय टीम आज रवाना हो गई।
टीम के साथ राज्य सवात संघ, बिहार के सचिव शिहान ई. राहुल श्रीवास्तव मुख्य कोच और तकनीकी पदाधिकारी के रूप में गए हैं। उनके साथ कोच सेंशाई आशिफ अनवर, टीम मैनेजर सेंडाई सुनील कुमार, मेडिकल ऑफिसर सूबेदार चंद्र प्रकाश और कैप्टन नितेश कुमार भी शामिल हैं। खिलाड़ियों को विदा करने से पहले रास वर्ल्ड की ओर से बिहार टीम को जर्सी प्रदान की गई और वर्ल्ड चैंपियन स्वीटी कुमारी ने खिलाड़ियों को परंपरागत दही-चिनी खिलाकर शुभकामनाएं दीं।
बिहार टीम में शामिल खिलाड़ी :
सावी सिंह, नंदनी कौशल, अन्नया श्रीवास्तव, सृष्टि भारद्वाज, कुमारी अन्नया, इशिका मेहता, श्रेया सुरभि, मो. ऐहान, अक्षत कुमार श्रेष्ट, सूर्यांस देव मेहता, अनुष्का अभिषेक, अंशिका वर्णवाल, राज लक्ष्मी, अलिसा रहमान, आशिमा, श्रेयस जैसवाल, अक्षित राज गुप्ता, रितेश रंजन (श्रृणु), तनमय श्रीवास्तव, आयुष कुमार, आदिती, उपासना आनंद, रिद्धिमा, ज्योति, नासिर फिरोज और कैप्टन नितेश कुमार।
टीम को शुभकामनाएं देने के लिए राज्य सवात संघ, बिहार के मुख्य संरक्षक एवं पूर्व खेल मंत्री शिवचंद्र राम, अध्यक्ष संजय कुमार, कोषाध्यक्ष सेंडाई शिल्पी सोनम समेत सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।