2500 लीटर विदेशी शराब और 5 क्विंटल गांजा बरामद

  • Post By Admin on Jan 14 2025
2500 लीटर विदेशी शराब और 5 क्विंटल गांजा बरामद

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में पुलिस और जिला इंटेलिजेंस यूनिट (डीआईयू) ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी तस्करी का पर्दाफाश करते हुए दो अलग-अलग घटनाओं में भारी मात्रा में अवैध शराब और मादक पदार्थों को बरामद किया है।

राजेपुर थाना क्षेत्र में पकड़ी दयाल एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने एक यूपी नंबर के ट्रक से 2500 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है। शराब की यह खेप बिहार राज्य में शराबबंदी के बावजूद अवैध रूप से तस्करी के माध्यम से लाई जा रही थी।

वहीं दूसरी ओर, डीआईयू के नेतृत्व में छतौनी थाना पुलिस ने भी गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से करीब 5 क्विंटल गांजा बरामद किया है। ट्रक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जो इस मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल थे।

इस संयुक्त ऑपरेशन में पुलिस ने दोनों घटनाओं को अंजाम देने में सफलता पाई है। जिससे शराब और गांजा की तस्करी को रोकने में महत्वपूर्ण क़दम उठाया गया है। पुलिस विभाग ने बताया कि यह कार्यवाही राज्य सरकार के शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कानून को लागू करने की दिशा में महत्वपूर्ण है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।