2024 तक चलता रहेगा सिलसिला हमें इसकी चिंता नहीं : तेजस्वी यादव
- Post By Admin on Mar 06 2023

पटना: नौकरी देने के बदले जमीन लिखवाने के मामले में सीबीआई की टीम राबड़ी आवास पहुंची है. सीबीआई कि टीम पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ कर रही है. इसी बीच राबड़ी आवास के बाहर समर्थक धरना पर बैठ गए है और सीबीआई के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. इस मामले में अब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आयी है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव तक यह सिलसिला चलता रहेगा. जब कुछ भी गलत हुआ ही नहीं है तो उसकी चिंता हमलोगों को नहीं है. इससे लालू परिवार की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि पहले भी कह चुके है कि हर महीने आने की तकलीफ क्यों उठाते है. घर में ही दफ्तर खोल ले. केंद्र एजेंसियों को सरकारी पैसा खर्च करके बिहार आना पड़ता है. वह सरकारी पैसा जनता का होता है. यह सब जब से चल रहा है तब से लालू परिवार ने अपना पूरा सहयोग केंद्रीय एजेंसियों को दिया है. सुप्रीम कोर्ट से जब हम डीए केस जीत चुके है तो अब इसका कोई मतलब नहीं बनता है.
उन्होंने आगे कहा कि सीबीआई कई बार जांच करने के बाद आईआरसीटीसी और लैंड जॉब केस को बंद भी कर चुकी है. दोनों ही केसों में रेलवे ने घोटाला नहीं माना है. परन्तु सीबीआई को सपना आता है कि रेलवे घोटाला हुआ है. रेल मंत्री रहते समय लालू यादव को पूरा देश मैनेजमेंट गुरु मान चूका है. रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने रेलवे को 90 हजार करोड़ का मुनाफा दिलाने का काम किया था. प्रधानमंत्री हो या रेल मंत्री हो या किसी भी राज्य का मुख्यमंत्री हो उसे किसी को नौकरी दिलाने का अधिकार नहीं है. कोई भी मंत्री साइन कर दें और किसी को भी नौकरी मिल जाए ऐसा कभी नहीं होता है. उन्होंने आगे कहा जिस दिन बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी थी, उसी दिन मैंने कहा था कि 2024 तक यह सब चलता रहेगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि सभी दलों ने एक साथ सीबीआई, ईडी और आईटी की छापेमारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पात्र लिखा है. इसपर अब प्रधानमंत्री को ही निर्णय लेना है.