नदी में डूबने से 2 किसान की हुई मौत, पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने जताया दुःख

  • Post By Admin on Sep 04 2024
नदी में डूबने से 2 किसान की हुई मौत, पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने जताया दुःख

मुजफ्फरपुर : कांटी क्षेत्र के मिठन सराय गांव के पास बुधवार को अहले सुबह बुढ़ी गंडक नदी में एक नाव दुर्घटना में दो किसानों की डूबने से मौत हो गई, जिससे इलाके में कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह कलवारी गांव के आधा दर्जन किसान जमीन का माफी कराने के लिए नाव से नदी पार कर मिठन सराय गांव जा रहे थे। इस दौरान नदी की बीच धार में नाव पलट गई, जिससे पांच किसान डूब गए। इनमें से तीन ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचा ली, जबकि दो किसान डूब गए।

स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद डूबे हुए किसानों के शवों को नदी से बाहर निकाला। मृतकों की पहचान कलवारी गांव निवासी डॉ. अजीत चौधरी और पूर्व सैनिक विद्या चौधरी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही कांटी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। इस दुखद घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने इस घटना को अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, "इस घटना से मैं बेहद आहत हूं। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दे और शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करें।"

मुखिया इंद्र मोहन झा, पूर्व मुखिया राज किशोर सहनी, अमरदेव सिंह, मंकू पाठक और प्रभाकर चौधरी सहित अन्य स्थानीय नेताओं ने भी इस हृदय विदारक घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।