15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया हेडमास्टर, गिरफ्तार

  • Post By Admin on Feb 14 2023
15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया हेडमास्टर, गिरफ्तार

मोतिहारी :  निगरानी अन्वेषण ब्यूरो आए दिन रिश्वत लेने वालो पर कार्रवाई करती रहती है. मामला मोतिहारी से सामने आ रहा है. मोतिहारी के पताही प्रखंड के बोकाने गांव स्थित ब्रजबिहारी लाल प्लस टू स्कूल के हेडमास्टर एक रिटायर्ड शिक्षक से रिश्वत की मांग कर रहे थे. हेडमास्टर पर आरोप है कि वह एक रिटायर्ड हेडमास्टर मो. सफीउल्लाह से नो डयूज देने के एवज में पच्चीस हजार रुपये घुस देने की मांग कर रहे थे.रिटायर्ड हेडमास्टर सफीउल्लाह ने इस बात कि शिकायत निगरानी विभाग को दी. शिकायत मिलने के बाद निगरानी विभाग कि टीम ने विद्यालय में ही पंद्रह हजार की घुस लेते हुए प्रधानाध्यापक को रंगे हाथों पकड़ लिया. निगरानी टीम आरोपी हेडमास्टर को लेकर पटना के लिए रवाना हो गयी.

आपको बता दें कि पूर्वी चम्पारण के फेन्हरा टोला पोखरिया निवासी रिटायर्ड हेडमास्टर मो. सफीउल्लाह ने 30 दिसंबर 2022 को हेडमास्टर त्रिभुवन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने  कहा कि अंतिम वेतन प्रमाण पत्र और अनापति प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए उनसे रिश्वत की मांग की जा रही है. निगरानी टीम ने मामले की जांच पड़ताल की जिसमें रिश्वत मांगे जाने का मामला सही पाया गया. जिसके बाद हेडमास्टर को पंद्रह हजार की घुस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया.