किऊल स्टेशन पर ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत 11 वर्षीय बच्चा सकुशल बरामद

  • Post By Admin on Sep 20 2025
किऊल स्टेशन पर ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत 11 वर्षीय बच्चा सकुशल बरामद

लखीसराय : पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ के तहत किऊल रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक बच्चे की जान बचाई। शुक्रवार को मिली सूचना के आधार पर विक्रमशिला एक्सप्रेस (12367) के बी-2 कोच से 11 वर्षीय बच्चा सकुशल बरामद किया गया।

रेल मदद के माध्यम से सूचना मिली थी कि कोच की सीट नंबर 01 पर एक बच्चा अकेला बैठा है और दिल्ली की ओर जा रहा है। किऊल पोस्ट के उपनिरीक्षक रमेश कुमार ने 14:20 बजे ट्रेन के आगमन पर कोच की जांच की और बच्चे को सुरक्षित कब्जे में लिया।

पूछताछ में बच्चे ने अपना नाम ऋषभ कुमार, पिता- अंगद कुमार, ग्राम- मसूदन, थाना- अभयपुर, जिला- लखीसराय बताया। उसने बताया कि पढ़ाई के लिए मां ने डांटा था, जिससे नाराज होकर वह दादी के पास दिल्ली जाने के लिए निकल पड़ा।

चूँकि बच्चा अपने परिजनों का संपर्क नंबर नहीं बता सका, इसलिए उसे आवश्यक कार्रवाई के बाद बाल कल्याण समिति, लखीसराय को सौंप दिया गया।

रेलवे ने कहा कि यह घटना दर्शाती है कि ‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ जैसे अभियान बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में कितना कारगर साबित हो रहा है।