राष्ट्रीय युवा दिवस पर खेल उत्सव, अभाविप ने कराया शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट

  • Post By Admin on Jan 13 2026
राष्ट्रीय युवा दिवस पर खेल उत्सव, अभाविप ने कराया शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट

लखीसराय : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, लखीसराय इकाई की ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर खेलो भारत अभियान के अंतर्गत शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता नया बाजार स्थित आर लाल कॉलेज, लखीसराय के खेल मैदान में आयोजित हुई, जिसका उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, अनुशासन एवं राष्ट्रनिर्माण के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक देवेंद्र जी रहे। वहीं विशिष्ट अतिथियों में अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता किशन सिंह, विभाग संगठन मंत्री पशुपति उपमन्यु जी, पूर्व कार्यकर्ता नीरज कुमार तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक ऋतुराज सिंह जी शामिल रहे। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।

अपने संबोधन में अतिथियों ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के विचारों और आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से नेतृत्व क्षमता, समर्पण, अनुशासन और टीम भावना का विकास होता है, जो राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की सक्रिय भूमिका को मजबूत करता है।

इस शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता 12 जनवरी को दोपहर 12 बजे शुरू होकर रात 9 बजे तक चली। रोमांचक मुकाबलों के बाद आर लाल कॉलेज, लखीसराय की टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि केआरके हाई स्कूल, लखीसराय की टीम उपविजेता रही।

अभाविप लखीसराय के जिला संयोजक मनीष यदुवंशी ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जैसे महान विचारक की जयंती का प्रतीक है, जो युवा शक्ति को जागृत करने का संदेश देता है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के कथन—“उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए”—का उल्लेख करते हुए युवाओं से इसे अपने जीवन का मंत्र बनाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि अनुशासन, टीम वर्क, नेतृत्व और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का प्रतीक है। खेल युवाओं को शारीरिक रूप से सशक्त बनाने के साथ-साथ मानसिक दृढ़ता, आत्मविश्वास और भाईचारे की भावना भी विकसित करता है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में अभाविप के कार्यकर्ताओं और स्थानीय युवाओं की सराहनीय भूमिका रही। इस आयोजन से जिले के युवाओं में खेल और संगठनात्मक गतिविधियों के प्रति नई ऊर्जा का संचार हुआ।

मौके पर अभाविप के जिला सहसंयोजक साहिल प्रकाश, नगर मंत्री बिट्टू आर्या, नगर सह मंत्री मुकुल, राहुल, लक्ष्मण, सुमित, अस्वानी, निरंजन, मुनि अखिलेश सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी और युवा उपस्थित रहे।