56वीं सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप में लखीसराय के तीन खिलाड़ी चयनित

  • Post By Admin on Mar 31 2024
56वीं सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप में लखीसराय के तीन खिलाड़ी चयनित

लखीसराय : इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा खो-खो एसोसिएशन ऑफ दिल्ली के नेतृत्व में आयोजित 27 मार्च से 1 अप्रैल तक 56वीं सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) में खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार की पुरुष एवं महिला खो-खो टीम भाग ले रही है। यह जानकारी लखीसराय जिला सचिव अमित कुमार को खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू ने दी। उन्होंने बताया कि बिहार सीनियर खो-खो टीम में संत मैरी इंग्लिश स्कूल सूर्यगढ़ा की छात्रा राजनंदनी कुमारी, पिता-अनिल कुमार, पता- नया टोला सूर्यगढ़ा, परियोजना बालिका विद्यालय की छात्रा सीमा कुमारी, पिता- मंटू चौधरी, पता- अबगिल सूर्यगढ़ा, सत्यम कुमार, पिता- सुचित सिंह, पता- जखौर सदाबीघा लखीसराय, चयनित हुए हैं। बिहार टीम के सपोर्टिंग स्टाफ नीरज सिंह क्षत्रिय और कौशल कुमार को बनाया गया।

सूर्यगढ़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार, जिला लखीसराय खो-खो के अध्यक्ष, संत मैरी इंग्लिश स्कूल के निदेशक तिजो थॉमस, जिला कोषाध्यक्ष शंकर कुमार पासवान, नॉकआउट सेल्फ डिफेंस अकादमी सूर्यगढ़ा लखीसराय, जिला संरक्षण मोनू केडिया, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, निर्भय अग्रवाल, विजय यादव समाजसेवी, सूर्यगढ़ा नगर परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि सज्जन सिंह, निर्भय अग्रवाल समाजसेवी, अनिल वर्मा, मोहित सिंह वार्ड पार्षद, अमित पटेल वार्ड पार्षद, राममूर्ति भारद्वाज समाजसेवी, परियोजना गर्ल्स उच्च विद्यालय प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह, शारीरिक शिक्षक राजीव रंजन ने अगामी शुभकामनाएं दीं।