खो खो बालिका ओपन चयन के लिए टीम रवाना

  • Post By Admin on Sep 21 2024
खो खो बालिका ओपन चयन के लिए टीम रवाना

पटना : केंद्रीय खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण, और भारतीय खो-खो महासंघ के सहयोग से पश्चिम बंगाल खो-खो संघ द्वारा अस्मिता खेलो इंडिया जूनियर एवं सब जूनियर महिला खो-खो लीग (पूर्व और उत्तर पूर्व) का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार की सब जूनियर और जूनियर महिला खो-खो टीम का चयन ट्रायल 22 सितंबर को बक्सर जिला मुख्यालय स्थित महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय परिसर में होगा। 

खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू ने इस संबंध में जानकारी दी। लखीसराय टीम को सूरजगढ़ा वाईसीसी के ग्राउंड से रवाना करने के लिए नगर परिषद सूरजगढ़ा के सभापति प्रतिनिधि सज्जन सिंह और जिला लखीसराय खो-खो संघ के सचिव अमित कुमार ने हरी झंडी दिखाई। 

टीम के कोच विशाल कुमार और धीरज कुमार हैं, जिसमें खिलाड़ियों के रूप में चंदा कुमारी, शिवानी कुमारी, शिप्रा झा, प्रिया भारती, तनु कुमारी, अनु कुमारी, आभा कुमारी और सृष्टि कुमारी शामिल हैं। इस अवसर पर परियोजना गर्ल्स स्कूल के प्रधानध्यापक संजय सिंह, डॉ. जाकिर हुसैन मध्य विद्यालय के शिक्षक धर्मेंद्र सिंह, वार्ड पार्षद मोहित सिंह, जिला खो-खो संरक्षक कुमार सौरभ केडिया, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल और जिला खो-खो अध्यक्ष तिजो थॉमस भी उपस्थित थे। सभी ने टीम को शुभकामनाएं दीं।