ताइक्वांडो खिलाड़ियों को मिला बिहार खेल सम्मान, जिला पदाधिकारी ने किया सम्मानित

  • Post By Admin on Dec 12 2025
ताइक्वांडो खिलाड़ियों को मिला बिहार खेल सम्मान, जिला पदाधिकारी ने किया सम्मानित

लखीसराय : जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में जिले के उत्कृष्ट ताइक्वांडो खिलाड़ियों को “बिहार खेल सम्मान” प्रदान किया गया। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा जारी इस प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कार्यक्रम खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और अभिभावकों की उपस्थिति से उत्साहपूर्ण और गरिमामय रहा।

समारोह में जिले की उभरती खेल प्रतिभाओं को सम्मानित कर जिला प्रशासन ने यह संदेश दिया कि खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।

ड्रीम्स ऑफ माइंड ताइक्वांडो अकादमी, लखीसराय के सचिव बादल गुप्ता ने बताया कि यह सम्मान पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि खेल भवन में निरंतर अभ्यास, अनुशासन और समर्पण के कारण खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर अपनी उत्कृष्ट पहचान बनाई है। पिछले वर्ष राष्ट्रीय चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले इन खिलाड़ियों को इस वर्ष बिहार खेल सम्मान दिया गया है।

खिलाड़ियों को प्राप्त सम्मान राशि:

  • अमीषा पटेल — ₹50,000 (लगातार दूसरे वर्ष सम्मान; पिछले वर्ष ₹1,00,000)

  • आधार कुमार — ₹1,00,000

  • चांदनी कुमारी — ₹75,000

  • स्मिता कुमारी — ₹50,000

  • रौनक राजा — ₹75,000

बादल गुप्ता ने विश्वास जताया कि ये युवा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीतने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद खिलाड़ी “मेडल लाओ—नौकरी पाओ” योजना का लाभ लेकर सरकारी सेवा में प्रवेश कर सकते हैं। उन्होंने जिला प्रशासन और बिहार खेल प्राधिकरण के सहयोग के लिए आभार भी व्यक्त किया।

जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने खिलाड़ियों से बातचीत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रशिक्षण या प्रतियोगिता से जुड़ी किसी भी समस्या पर खिलाड़ी सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। डीएम ने खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की सलाह दी।

सम्मान समारोह के बाद खिलाड़ियों और उनके परिजनों के बीच खुशी और उत्साह का माहौल देखा गया। पूरे जिले में इन उपलब्धियों को लेकर गर्व की भावना है, और इस सम्मान ने लखीसराय की उभरती खेल प्रतिभाओं में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया है।