राज्यस्तरीय विद्यालय साइकिलिंग ओपन ट्रायल प्रतियोगिता आयोजित
- Post By Admin on Sep 22 2024

पूर्वी चंपारण (मधुरेश प्रियदर्शी) : बिहार सरकार के खेल विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण के संयुक्त तत्वाधान मे राज्य स्तरीय विद्यालय साइकिलिंग अंडर 14, 17 एवं 19 बालक - बालिका ओपन ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन पिपरा कोठी में एन एच पर किया गया. इस प्रतियोगिता का उद्धघाटन जिला खेल पदाधिकारी सह आयोजन सचिव अमरेश कुमार के द्वारा किया गया. इस ओपन ट्रायल प्रतियोगिता में राज्य के अलग-अलग जिलों के प्रतिभागियों में भाग लिया. इस मौके शारीरिक शिक्षा शिक्षक क्रमश: अरविंद कुमार, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, मनोज कुमार प्रसाद, भानु प्रकाश, अरुण गुप्ता कार्यालय कर्मी, मोहम्मद मुबाशिर एवं रमेश कुमार पुलिस बल तथा मेडिकल टीम आदि उपस्थित रहे.
आज के इस प्रतियोगिता का परिणाम
अंडर 14 गर्ल्स में प्रियंका कुमारी प्रथम, अंडर 14 बालक वर्ग में समीर कुमार प्रथम, मुकेश कुमार द्वितीय, प्रिंस कुमार तृतीय, अंडर-19 बालक वर्ग में दशरथ कुमार प्रथम, शेख नुर्शिद द्वितीय, अबुलैश अहमद तृतीय एवं अंदर 17 बालक वर्ग में प्रमोद कुमार प्रथम, प्रिया रतन द्वितीय एवं कुश मोहम्मद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.