सीनियर बिहार स्टेट खो-खो में गया और लखीसराय चैंपियन, वेस्ट चंपारण उपविजेता
- Post By Admin on Jan 09 2026
लखीसराय : सीनियर बिहार स्टेट पुरुष एवं महिला खो-खो चैंपियनशिप 2025-26 आमंत्रण कप का भव्य आयोजन खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार एवं लखीसराय जिला खो-खो संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल खेल मैदान, सूर्यगढ़ा (लखीसराय) में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में राज्यभर से आई टीमों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।
पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में गया जिला की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया, जबकि वेस्ट चंपारण की टीम उपविजेता रही। वहीं महिला वर्ग में मेजबान लखीसराय जिला की टीम ने विजेता का गौरव हासिल किया और वेस्ट चंपारण की टीम उपविजेता बनी।
चैंपियनशिप के समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लखीसराय जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष सह संत मैरी इंग्लिश स्कूल के निदेशक तिजो थामस ने की। विशिष्ट अतिथियों में लखीसराय जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, वार्ड पार्षद सह अधिवक्ता अमृत भाई पटेल, वार्ड पार्षद संतोष सिंह, जदयू नेता गणेश बिंद, साईं मार्केट के ऑनर सुमित गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए महिला वर्ग में पश्चिम चंपारण की कविता कुमारी को बेस्ट डिफेंडर और आशा कुमारी को बेस्ट चेंजर का पुरस्कार दिया गया। वहीं पुरुष वर्ग में गया जिला के ऋषभ कुमार को बेस्ट डिफेंडर तथा वेस्ट चंपारण के रूपेश कुमार को बेस्ट अटैकर चुना गया।
पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों ने अनुशासित और उच्च स्तरीय खेल का प्रदर्शन किया। मंच संचालन मुंगेर जिला खो-खो संघ के सचिव हरिमोहन सिंह ने किया। आयोजन से जुड़ी जानकारी लखीसराय जिला खो-खो संघ के सचिव एवं आयोजन सचिव अमित कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप के आधार पर सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप 2025-26 के लिए बिहार स्टेट सीनियर पुरुष एवं महिला टीम का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।