खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित
- Post By Admin on Dec 21 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : जिले के पारू, बड़ा दाऊद स्थित राजकीय कृत श्री गौरी शंकर उच्च विद्यालय में बीते शुक्रवार को आयोजित दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 का समापन समारोह बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में पारू, साहेबगंज और सरैया के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न खेलों में अपनी शानदार प्रस्तुति दी।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. राजू कुमार सिंह उपस्थित थे। विधायक डॉ. राजू सिंह ने विजेता टीमों और व्यक्तिगत खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा, “खेलकूद में युवाओं का बढ़ता रुझान और उत्कृष्ट प्रदर्शन हमारे समाज के लिए गर्व की बात है। खेल न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है बल्कि युवाओं में नेतृत्व और टीम भावना का विकास भी करता है।”
इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी ने ‘मेरा युवा भारत’ पहल के बारे में जानकारी साझा की और युवाओं से इस प्रकार के आयोजनों में अधिक भागीदारी करने का आह्वान किया। प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों के विजेताओं ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया।
फुटबॉल पुरुष वर्ग में सुनील क्षेत्री युवा मंडल, बड़ा दाऊद की टीम विजेता बनी। जबकि कोदरिया टीम उपविजेता रही। महिला कबड्डी में तेजस्विनी टीम ने विजेता का खिताब जीता और यशस्विनी बालिका टीम उपविजेता रही। रिले रेस महिला वर्ग में अंजली कुमारी और उनकी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं चुनमुन कुमारी और उनकी टीम द्वितीय और रौशनी कुमारी की टीम तृतीय स्थान पर रही। पुरुष रिले रेस में अदनान सामी और उनकी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि अरविंद कुमार की टीम द्वितीय और रितिक कुमार की टीम तृतीय रही।
बैडमिंटन में पुरुष वर्ग में मनीष कुमार विजेता बने और दिलशान राजा उपविजेता रहे। जबकि महिला वर्ग में रानी कुमारी विजेता और तान्या कुमारी उपविजेता रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में लाल बाबू सिंह, कुंदन राज, प्रवीण कुमार वर्मा जैसे शारीरिक शिक्षकों और अन्य अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दंडाधिकारी आदित्य रंजन, सहायक अनुभाग अधिकारी चंदेश्वर पांडेय, स्वयंसेवक कृष्ण मोहन, नलिनी राजन, गुंजन कुमारी, सतनारायण ठाकुर, मोहम्मद निजामुद्दीन और प्रफुल्ल कुमार की सहायता से यह आयोजन शानदार तरीके से सम्पन्न हुआ।
विजेता टीमों को खेल किट, मेडल, ट्रॉफी, और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जबकि व्यक्तिगत विजेताओं को भी ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता ने युवाओं में खेलों के प्रति रुचि को और बढ़ावा दिया और सामूहिक प्रयास से खेल कूद को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम उठाया गया।