सेठना की स्नेहा सिंह का जिला कबड्डी टीम में चयन
- Post By Admin on Sep 06 2024
लखीसराय: जिले की युवतियों ने शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इसका एक प्रमुख उदाहरण राजकीय उच्च विद्यालय हलसी की छात्रा स्नेहा सिंह का जिला कबड्डी टीम में चयन है।
सूत्रों के अनुसार, स्नेहा सिंह ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर फाइनल कबड्डी मैच में विद्यालय की ओर से शानदार खेल दिखाते हुए जिला स्तर पर चयनित हुई हैं। गांधी मैदान में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान हलसी प्रखंड के सेठना ग्राम के निवासी 17 वर्षीय स्नेहा सिंह ने अंडर-17 कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता के बीच बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर जिला स्तर पर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
स्नेहा की इस सफलता को देखकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामानुज सिंह और अन्य शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी। इसके अलावा, खेल जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सह जिला खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन ने भी स्नेहा सिंह को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।