राजकुमार शुभेश्वर सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का उद्घाटन

  • Post By Admin on Feb 21 2025
राजकुमार शुभेश्वर सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का उद्घाटन

दरभंगा : राज मैदान विश्वविद्यालय खेल मैदान रामेश्वर नगर में गुरुवार को राजकुमार शुभेश्वर सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का उद्घाटन जिलाधिकारी राजीव रौशन ने किया। इस आयोजन में दरभंगा राज परिवार के सदस्य कुमार राजेश्वर सिंह, कुमार कपिलेश्वर सिंह और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने संबोधन में कहा कि यह आयोजन न केवल दरभंगा बल्कि सम्पूर्ण मिथिला क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा, “खेलों के माध्यम से हम समाज की नींव मजबूत कर सकते हैं और युवा पीढ़ी को सही दिशा में आगे बढ़ा सकते हैं।” उन्होंने इस तरह के आयोजनों के महत्व पर बल देते हुए कहा कि इससे खिलाड़ियों में मानसिक और शारीरिक विकास होता है, और समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है।

राजकुमार शुभेश्वर सिंह के दोनों पुत्र, कुमार राजेश्वर सिंह और कुमार कपिलेश्वर सिंह ने भी अपने विचार साझा किए। कुमार राजेश्वर सिंह ने बताया कि उनके पिता खेलों के प्रति गहरी रुचि रखते थे और हमेशा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते थे। उन्होंने कहा कि उनके पिता के मार्गदर्शन में दरभंगा में कई खिलाड़ी खेलों के उच्च स्तर तक पहुंचे हैं। कुमार कपिलेश्वर सिंह ने कहा कि उनके पिता के खेलों के प्रति प्रेम और प्रेरणा से ही वे ऐसे आयोजनों को आयोजित कर रहे हैं और इस वर्ष फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज किया गया है।

इस टूर्नामेंट में दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और बेगूसराय की टीमों ने भाग लिया है। उद्घाटन के बाद पहले क्वार्टर फाइनल मैच में रामबाग रॉयल्स क्लब, दरभंगा और यूनाइटेड फुटबॉल क्लब, गर्री, दरभंगा के बीच मुकाबला हुआ। दूसरा मैच मिथिला फुटबॉल क्लब, हरिहरपुर, दरभंगा और शहीद लाल बहादुर फुटबॉल क्लब, समस्तीपुर के बीच खेला गया।

फाइनल मुकाबला 23 फरवरी, रविवार को प्रातः 9:00 बजे खेला जाएगा। फाइनल विजेता टीम को 1,01,000 रुपये और उपविजेता टीम को 51,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, अन्य खिलाड़ियों के लिए सांत्वना पुरस्कार भी रखा गया है।