10वीं राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का आयोजन

  • Post By Admin on Aug 10 2024
10वीं राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का आयोजन

लखीसराय: जिला समाहरणालय के समीप स्थित खेल भवन में रविवार को 10वीं राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी रजनीकांत द्वारा किया जाएगा। 

एक दिवसीय इस प्रतियोगिता में राज्य के 24 जिलों से लगभग 150 से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है। ग्रेपलिंग संघ के राज्य महासचिव सुबोध कुमार यादव के निर्देशन में प्रतियोगिता का संचालन हो रहा है, जबकि आयोजन की देखरेख का दायित्व ग्रेपलिंग संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार भारती को सौंपा गया है। 

ग्रेपलिंग संघ लखीसराय के महासचिव मनीष कुमार की सहमति से प्रतियोगिता की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया है। सुबह 8:00 बजे के आसपास प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी द्वारा किया जाएगा। इस दौरान जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सह जिला खेल पदाधिकारी राज्य के विभिन्न जिलों से आए टीम मैनेजर, कोच, टेक्निकल टीम और खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे।

प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों की स्वास्थ्य सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है, जिसके लिए एक मेडिकल टीम पूरे समय उपस्थित रहेगी। यह टीम किसी भी खिलाड़ी के घायल होने पर तत्काल स्वास्थ्य प्रबंधन और देखभाल सुनिश्चित करेगी। 

प्रतियोगिता में सिवान, सहरसा, सुपौल, बेगूसराय, पटना, लखीसराय, भागलपुर, बांका, मुंगेर, गया, नवादा, शेखपुरा, जमुई सहित अन्य जिलों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। 

इस अवसर पर क्रीड़ा भारती लखीसराय के जिला अध्यक्ष सह निदेशक स्काई विजन पब्लिक स्कूल बब्लू शर्मा, भारत स्वाभिमान लखीसराय के जिला प्रभारी नाथ अमिताभ, माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल के चेयरमैन सह लायंस क्लब के जिला अध्यक्ष संजीव स्नेही, डॉ. बृजेंदु, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय लीडर सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, ग्रेपलिंग संघ लखीसराय के संयुक्त सचिव सुनील कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष अनय कुमार, टेक्निकल डायरेक्टर रंजीत कुमार यादव, रवि कुमार, रौशन कुमार, सूरज कुमार, ज्वाला सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। 

प्रतियोगिता के समापन से पहले सभी खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।