स्कूल ऑफ सॉकर फुटबॉल अकादमी के नए ब्रांच का पटना में हुआ शुभारंभ
- Post By Admin on Feb 04 2025

समस्तीपुर : शहर के पटेल मैदान में स्कूल ऑफ सॉकर फुटबॉल अकादमी समस्तीपुर का नया ब्रांच पटना में खोला गया। इस मौके पर एक दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया, जिसमें अंडर 16 बालक वर्ग के खिलाड़ी शामिल हुए। मैच का मुकाबला स्कूल ऑफ सॉकर समस्तीपुर और स्कूल ऑफ सॉकर पटना के बीच हुआ।
मैच के पहले हाफ तक समस्तीपुर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-1 की बढ़त बनाई। हालांकि, दूसरे हाफ में पटना टीम ने एक गोल कर मुकाबले को रोमांचक बना दिया, लेकिन समस्तीपुर की टीम ने 5-2 के स्कोर से मैच जीत लिया और बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
इस मैच के मुख्य अतिथि समस्तीपुर रेल टीम के सीनियर खिलाड़ी हरिंद्र पाजी, कृषि विभाग के रितेश कुमार और पटना टीम के मैनेजर निकेश कुमार रहे। विजेता और उपविजेता टीमों को किड्स एंड मॉम डांस एंड जुम्बा अकादमी के संस्थापक राजा गांधी के द्वारा चमचमाती ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए गए।
इसके अलावा स्कूल ऑफ सॉकर समस्तीपुर के गोलकीपर उत्कर्ष कुमार को बेस्ट 22 का अवॉर्ड और पटना टीम के खिलाड़ी आनंद कुमार को बेस्ट 11 का अवॉर्ड दिया गया। निर्णायक के रूप में लालू कुमार और अजीत कुमार ने अहम भूमिका निभाई।
मिनी क्रिकेट एसोसिएशन समस्तीपुर के सचिव गुफरान ने सभी खिलाड़ियों के लिए लंच की व्यवस्था की। इस आयोजन में स्कूल ऑफ सॉकर अकादमी के संस्थापक रंजन गांधी ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। समारोह में स्कूल ऑफ सॉकर के अध्यक्ष भोला कुमार, नंदू कुमार, गुड्डू कुमार, विजय कुमार, चुन्नू कुमार और फुटबॉल प्रेमी भी उपस्थित रहे।