मुजफ्फरपुर पुलिस ने ठगने वाले गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार
- Post By Admin on Nov 11 2024

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर पुलिस ने फर्जी आधार और पैन कार्ड के जरिए बजाज फाइनेंस से लोन लेकर ठगी करने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वादी राहुल रमन, बजाज फाइनेंस के आरसीयू मैनेजर द्वारा शनिवार को साइबर थाना में मामला दर्ज कराया गया था। जिसमें बताया गया कि फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से 6 लाख से अधिक मूल्य के सामान का फर्जी लोन लिया गया और ईएमआई का भुगतान नहीं किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर त्वरित कार्रवाई की। टीम ने फर्जी दस्तावेजों के उपयोग से ठगी करने वाले प्रदीप कुमार और आदित्य कुमार को गिरफ्तार किया। प्रदीप मुजफ्फरपुर जिले के दिस्तौलिया, थाना कथैया का निवासी है और वर्तमान में बैरिया बस स्टैंड के पास रह रहा था। जबकि आदित्य कम्पनी बाग, बीएसएनएल मठ के पास रहता था और वर्तमान में प्रभात जर्दा फैक्ट्री के पास रहता था।
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों के जरिए बजाज फाइनेंस से कई बार लोन लिया था। गिरफ्तारियों के दौरान दो मोबाइल फोन और आधार कार्ड भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।