अंतरराज्यीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता की तैयारी पर बैठक आयोजित
- Post By Admin on Sep 05 2024
लखीसराय : अंडर-19 बालक वर्ग की राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी लखीसराय को सौंपी गई है, जिसके संबंध में गुरुवार को खेल भवन के सभागार में जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सह खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के शारीरिक शिक्षकों ने भाग लिया।
बैठक में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निर्देशानुसार, प्रतियोगिता की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की गई। खासतौर पर राज्यभर से आने वाले खिलाड़ियों के आवासन, भोजन, वाहन व्यवस्था आदि पर विशेष जोर दिया गया। बैठक के दौरान अलग-अलग शारीरिक शिक्षकों को विशिष्ट दायित्व सौंपे जाने पर भी विचार-विमर्श हुआ।
इसके अलावा, जल्द ही जिलाधिकारी के साथ बैठक कर इस प्रतियोगिता की विस्तृत रूपरेखा तैयार करने का निर्णय लिया गया। इसके तहत सरकारी शिक्षण संस्थानों और संबंधित खेल संस्थानों से संपर्क कर आयोजन की सभी तैयारियों को सुदृढ़ किया जाएगा।
बैठक में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान सामने आई कठिनाइयों और खामियों पर भी चर्चा हुई। भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचने के लिए पूर्व व्यवस्था को और बेहतर बनाने पर जोर दिया गया। इस बैठक में शारीरिक शिक्षक उद्घोषक सुशांत कुमार, चुनचुन कुमार, राम उदय कुमार, कुंदन कुमार सौरभ, अंकित, अमित सहित अन्य शिक्षकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
यह प्रतियोगिता न सिर्फ लखीसराय के लिए गौरवपूर्ण होगी, बल्कि युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का भी एक बेहतरीन मंच प्रदान करेगी।