लखीसराय : दो युवा खिलाड़ी U-17 राष्ट्रीय खो-खो में करेंगे बिहार का प्रतिनिधित्व
- Post By Admin on Dec 19 2025
लखीसराय : उत्क्रमित मध्य विद्यालय उच्च विद्यालय मनुचक के छात्र आलोक कुमार, पिता: देवेश साहू और +2 पब्लिक हाई स्कूल सूरजगढ़ा के विराट कुमार, पिता: धीरज कुमार को आगामी 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय खो-खो (SGFI U-17) प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है। ये दोनों खिलाड़ी बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता 20 से 24 दिसंबर तक अयोध्या, उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाएगी। चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए न्यू डी पी एस के निदेशक अभिषेक आनंद और जिला खो-खो सचिव अमित कुमार ने +2 पब्लिक हाई स्कूल सूरजगढ़ा मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला सचिव अमित कुमार ने बताया कि यह पहली बार है जब लखीसराय से दो खिलाड़ी U-17 में राष्ट्रीय स्कूल खेलों के लिए चयनित हुए हैं। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी श्री मृणाल रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप, जिला खो-खो अध्यक्ष टीजो थॉमस, नगर परिषद प्रतिनिधि सज्जन सिंह, चैंबर ऑफ कॉमर्स सूरजगढ़ा के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, समाजसेवी मोनू केडिया, वार्ड पार्षद अमृत भाई पटेल, प्रेम महाजन, सुगा झा, संतोष सिंह, गुरुधाम आवासीय विद्यालय के निदेशक अमित कुमार, +2 पब्लिक हाई स्कूल की प्रधानध्यापिका निशा कुमारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सभी ने चयनित खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन और जीत के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।