लखीसराय : जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का दूसरा दिन, युवा खिलाड़ी दिखा रहे उत्साह

  • Post By Admin on Sep 03 2025
लखीसराय : जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का दूसरा दिन, युवा खिलाड़ी दिखा रहे उत्साह

लखीसराय : केआरके मैदान, लखीसराय में जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों के बीच विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है, जिसमें जिले के सभी प्रखंडों से चयनित खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

आज के कार्यक्रम में 100 मीटर और 800 मीटर दौड़, लॉन्ग जंप, क्रिकेट बॉल थ्रो, वॉलीबॉल, फुटबॉल और कबड्डी जैसी स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। सैकड़ों युवा खिलाड़ी उत्साहपूर्वक भाग लेते नजर आए और खेल भावना का परिचय दिया।

जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत करते हैं, बल्कि मानसिक विकास और टीम भावना को भी बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा, "लखीसराय की मिट्टी हमेशा से ही प्रतिभाओं की खान रही है। इस मशाल प्रतियोगिता के माध्यम से हम इन युवाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

श्री मिश्र ने साथ ही सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतियोगिता के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हों और खिलाड़ियों के लिए आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।